Bihar News : बिहार के 4 मजदूरों की मौत से CM नीतीश मर्माहत, भीषण हादसे पर जताया दुख, राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा

Edited By:  |
THANE KI GHTNA SE CM NITISH DUKHI THANE KI GHTNA SE CM NITISH DUKHI

PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम में बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने की घटना से काफी मर्माहत है। इस हादसे में बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 4 मजदूरों की मौत हो गयी है। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है।


मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्.यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृत मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।

समुचित व्यवस्था करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानीय आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने और मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में एक अंडरग्राउंड लिफ्ट के गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. ठाणे पश्चिम के रुणवाल कॉम्प्लेक्स में ये हादसा हुआ. इस कॉम्प्लेक्स में आयरीन नाम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था. ये इमारत 40 मंजिला थी. जानकारी के मुताबिक जब मजदूर काम करके नीचे आ रहे थे. तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ.