नवादा में बेखौफ चोरों का आतंक : एक ही रात में तीन दुकानों का तोड़ा ताला, सामान के साथ नकदी पर किया हाथ साफ, व्यापारी आक्रोशित

Edited By:  |
Reported By:
 Terror of fearless thieves in Nawada  Terror of fearless thieves in Nawada

NAWADA :नवादा में बेखौफ चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की वारदात नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित बाजार समिति का है।

नवादा में बेखौफ चोरों का आतंक

जानकारी के अनुसार बेखौफ चोरों ने गोला रोड स्थित संजय कुमार के आलू की गद्दी, राजेश कुमार के किराना दुकान और शिवा कुमार के मनिहारी की दुकान में चोरों ने धावा बोला दिया और ताला तोड़कर दुकान में रखा सामान और हजारों की नकदी उठा ले गए।

एक ही रात में तीन दुकानों का तोड़ा ताला

सुबह पीड़ित दुकानदारों को वारदात की जानकारी मिली। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष है। उनका कहना है कि पुलिस इलाके में सही से गश्त नहीं करती है, जिसके चलते चोर बिना किसी डर के एकसाथ तीन दुकानों में चोरी करके फरार हो गए।

व्यापारी आक्रोशित

चोरी की वारदातों से स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। नगर थाना की पुलिस ने जल्द ही इसका खुलासा करने और सामान बरामद करने का भरोसा दिया है।