BIG NEWS : रक्सौल बॉर्डर पर SSB का बढ़ाया गया स्ट्रेन्थ, कस्टम को भी कड़ी जांच का आदेश
रक्सौल : भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात के बाद भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. वहीं सारे जवान एवं अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दिया गया है और छुट्टी पर गए जवानों को ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग किया जा रहा है.
बॉर्डर क्षेत्र में नेपाल आर्म्ड फोर्स के साथ एसएसबी के जवान छोटी छोटी टुकड़ियों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. बीओपी की संख्या बढ़ाया गया है. बॉर्डर तक पहुंचने वाले पगडंडी एवं ग्रामीण रास्तों पर भी एसएसबी जवान की तैनाती की गई है. मैत्री पुल पर जांच के साथ एसएसबी के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं. एसएसबी के जवान पहचान पत्र के साथ संबंधित व्यक्ति का चेहरा मिलान कर रही है. ताकि कोई फर्जी तरीके से भारत में प्रवेश नहीं कर सके. एसएसबी के रिजर्व बटालियन को पंजाब एवं कश्मीर में डिप्टेशन करने की तैयारी है.
बॉर्डर पर कस्टम विभाग को एलर्ट किया गया है. रक्सौल कस्टम ने मैत्री पुल पर नेपाल से आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच शुरू कर दिया है. लोगों की पहचान पत्र और गाड़ियों की गहन जांच किया जा रहा है. कस्टम्स के द्वारा जांच में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को लगया गया है.
बता दें कि दो दिन पूर्व एसएसबी जवान के एलर्ट होने से 4 संदिग्ध चीनी नागरिक की गिरफ्तारीहुईथी.
रक्सौल से अभिषेक कुमार पांडेय की रिपोर्ट--