तेलंगाना के डिप्टी सीएम पहुंचे बोकारो : कहा, झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की जरुरत
बोकारो : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपने और गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस के तहत तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का मल्लू गुरुवार को बोकारो पहुंचे. बोकारो के नया मोड़ स्थित एक होटल में पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया. दौरान उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
तेलंगाना के डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की संपत्ति को बचाना चाहती है,जो देश का रिसोर्स है उसे आम जनता तक पहुंचाना चाहती है. यही राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सोच है. उन्होंने कहा कि भाजपा संपत्ति को बेचकर अपने कुछ खास मित्रों को देना चाहती है. यही कांग्रेस और भाजपा में अंतर है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रिसोर्स की कोई कमी नहीं है,लेकिन झारखंड आज भी पीछे है. झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की जरुरत है.