सिक्योरिटी गार्डों में आक्रोश : ECL ने बिना कोई कारण बताये किया कार्यमुक्त

Edited By:  |
Reported By:
sikyority gardon mai aakrosh sikyority gardon mai aakrosh

गोड्डा :खबर है गोड्डा जिले की जहां राजमहल परियोजना क्षेत्र मेंECLद्वारावर्षों से कार्यरत सिक्योरिटी गार्डों को बिना सूचना के ही कार्य मुक्त करने से गार्डों में आक्रोश है.

गोड्डा स्थित राजमहल परियोजना क्षेत्र में कोयला निकालने वाली कंपनी ECL द्वारा वर्षों से कार्यरत मां अंबे सिक्योरिटी एजेंसी की सिक्योरिटी गार्डों को बिना सूचना के ही कार्य मुक्त किया जा रहा है. इसको लेकर सभी सिक्योरिटी गार्डों में आक्रोश है. आज सभी सिक्योरिटी गार्ड महगामा के हेलीपैड में एकत्रित होकर ECL का विरोध किया. वहीं सिक्योरिटी गार्ड नौशाद आलम ने बताया कि अगर ईसीएल हमलोगों को पुनः कार्य पर नहीं रखती है तो हमलोग आने वाले 3 मार्च को धरना प्रदर्शन और अनशन करेंगे. ECL द्वारा बिना कोई पूर्व सूचना के ही लगभग 30 सिक्योरिटी गार्डों को अचानक कार्यमुक्त कर दिया जिसके बाद अब हम सभी सिक्योरिटी गार्ड सड़कों पर आ गए हैं. ECL ने हमारी जमीन ले ली. हम लोगों को विस्थापित किया गया और नौकरी देने की शर्त पर सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी दी गई लेकिन अब अचानक बिना कोई सूचना के ECL के द्वारा हमलोगों को कार्यमुक्त किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


Copy