Jharkhand News : लोहरदगा में कड़ाके की ठंड, धीरज प्रसाद साहू ने गरीबों में बांटे कंबल

Edited By:  |
Lohardaga is experiencing a severe cold wave; Dheeraj Prasad Sahu distributed blankets among the poor. Lohardaga is experiencing a severe cold wave; Dheeraj Prasad Sahu distributed blankets among the poor.

लोहरदगा:-कड़ाके की ठंड और लगातार पड़ रहे घने कुहासे को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए गरीब, बुजुर्ग एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीतलहर और ठंड के मौसम में समाज के कमजोर वर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। कई लोग रात खुले आसमान या असुरक्षित जगहों पर गुजारते हैं ऐसे में उनकी मदद करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।


कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे। पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची राजनीति है और कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों, मजदूरों एवं वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है। ठंड के मौसम में किसी को भी असहाय छोड़ना उचित नहीं है, इसलिए इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।


उन्होंने प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से भी अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण बीमार न पड़े या अपनी जान न गंवाए। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने कंबल वितरण में सहयोग किया।


कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष दिखाई दिया। बुजुर्गों ने पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में एक-दूसरे के प्रति सहयोग और संवेदनशीलता ही सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाती है।

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने कंबल वितरण में सहयोग किया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और खुशी दिखाई दी। बुजुर्गों ने पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार जताया। मौके पर हाजी जबारुल अंसारी,हातिम अंसारी,अब्दुर कादिर,अख्तर अंसारी,अब्दुल मुतलिफ़ अंसारी,सीतन, आमीन,बिट्टू,रवि वर्मा,अर्श अली,फारुख अंसारी,हारून,बकरा इंतियाज, फ़ियाद अंसारी,फरीद अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन लोग मौजूद थे।