Bihar News : महिला डॉक्टर विवाद पर नीतीश के समर्थन में उतरे जीतनराम मांझी, बोले– 22 साल का छोकड़ा थोड़े हैं मुख्यमंत्री
गयाजी:-आयुष महिला डॉक्टर के हिजाब खींचे जाने के कथित मामले ने बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतनराम मांझी खुलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में उतर आए हैं। गया–पटना रोड पर एक फर्नीचर दुकान के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत में मांझी ने इस पूरे विवाद को बेवजह तूल देने की कोशिश बताया।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा व्यवहार किसी 22 साल के युवक से होता तो बात समझ में आती, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 74 साल के अनुभवी नेता हैं। उन्हें उस नजरिए से देखना गलत है। मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक अभिभावक की तरह सोचकर बात कही होगी। आयुष विभाग में ज्वाइन करने जा रही महिला डॉक्टर जब मरीजों के सामने जाएंगी तो उनकी पेशेवर छवि भी महत्वपूर्ण होती है।

मांझी ने तर्क दिया कि आयुष विभाग में ज्वाइन करने जा रही महिला डॉक्टर को एक अभिभावक की तरह टोका जाना गलत नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि डॉक्टर जब मरीजों के सामने जाएगी तो उसकी पेशेवर छवि भी मायने रखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जान-बूझकर इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देकर राजनीति करना चाहते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने महिला डॉक्टर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने खुद स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री की मंशा गलत नहीं थी और वह अपनी सेवा ज्वाइन करने जा रही हैं। मांझी ने अपील की कि महिला डॉक्टर बिना डरे अपनी नौकरी शुरू करें और राजनीति से दूर रहें।





