वाहन जांच के दौरान संदिग्ध बाइक बरामद : चालक फरार-राजनीतिक चिन्ह को लेकर उठे सवाल

Edited By:  |
The driver fled - questions raised regarding the political symbol. The driver fled - questions raised regarding the political symbol.

लखीसराय।नया बाजार यातायात थाना पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह गंभीर, सजग और चौकस नजर आ रही है। यातायात थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।


हाल के दिनों में इसी जांच अभियान के दौरान एक टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की गई थी। वहीं अब एक बार फिर वाहन जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बाइक हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान बाइक चालक पुलिस को देखकर अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो उससे कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई, लेकिन बाइक पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का चुनाव चिन्ह और ‘राजद’ लिखा हुआ पाया गया।

इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर बाइक चालक पुलिस को देखकर फरार क्यों हुआ, क्या इस बाइक का किसी अवैध गतिविधि से कोई संबंध है, फिलहाल पुलिस बाइक को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई।

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट