Bihar News : भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Smuggler arrested with a large quantity of English liquor. Smuggler arrested with a large quantity of English liquor.

सहरसा:-खबर सहरसा से है जहां बलवाहाट थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है।नए वर्ष मे खपाने की नियत से शराब तस्कर के द्वारा गिट्टी लदा हाइवा ट्रक में छुपाकर300कार्टून विदेशी शराब लाया जा रहा था


जिसकी भनक बलवाहाट थाने की पुलिस को लग गई त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया और तलाशी लेने के क्रम में 300 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसकी मात्रा2816लीटर बताई जा रही है।

इस मामले मे पुलिस ने शराब तस्कर मनोज यादव और ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है।

सहरसासेमो0शौकत अली की रिपोर्ट