शक्ति सिंह हत्याकाण्ड का उद्भेदन : जमशेदपुर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :06 Sep, 2024, 07:08 PM(IST)
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां मानगो थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती में पिछले दो दिन पूर्व हुए शक्ति सिंह हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकाण्ड में संलिप्त कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि शक्ति सिंह की हत्या जमीन विवाद में हुई है. मामले में पुलिस ने कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह समेत कुल 5 लोगों को पकड़ा है. इस हत्याकांड के कुछ अभियुक्त अभी भी फरार हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.