सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट : IED विस्फोट होने से युवक घायल, घायल युवक सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
search operation ke dauran ied visphot search operation ke dauran ied visphot

चाईबासा : इस वक्त की बड़ी खबर चाईबासा से जहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान1आईईडी ब्लास्ट हुआ है. बम विस्फोट होने से एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च अभियान के दौरान1आईईडी विस्फोट हो गया है. बम विस्फोट होने से माटा अंगरिया नामक17वर्षीय लड़के हो गया है. घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा गया है.

आज सुबह से ही पुलिस जवान कटम्बा और आराहसा में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट हो गया. बम विस्फोट में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.