JHARKHAND NEWS : आरपीएफ लोहरदगा ने रांची के 6 वर्षीय नाबालिग बच्चे को किया सुरक्षित रेस्क्यू
लोहरदगा: आरपीएफ लोहरदगा ने नाबालिग बच्चे को लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1 से सुरक्षित रेस्क्यू किया. रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 6 वर्षीय बच्चे ने गलती से रांची से लोहरदगा स्टेशन पहुंच गया. आरपीएफ ने उससे पूछताछ के बाद चाईल्ड लाइन को सौंप दिया.
बता दें कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सतर्कता के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक 28.12.2025 को आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक नाबालिग बालक अकेला बैठा हुआ पाया गया. संदेह होने पर बालक से शालीनतापूर्वक पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम निखिल कुमार साहू, उम्र 6 वर्ष, पिता का नाम कृष्णा साहू एवं माता का नाम अनीता देवी, निवासी राम मंदिर चुटिया, थाना चुटिया, जिला रांची (झारखंड) बताया.
बालक ने बताया कि वह गलती से रांची से ट्रेन संख्या 68037 में सवार हो गया और लोहरदगा पहुंच गया. मामले की जानकारी तत्काल मोबाइल फोन के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा को दी गई. इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रवि कुमार को सूचित किया गया. सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए नाबालिग बच्चे को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा के सुपरवाइजर नितीश कुमार को सौंप दिया गया. इस सराहनीय कार्य को करने वाले एएसआई एस. आसिमुद्दीन तथा स्टाफ एस. हस्सा एवं भारत सिंह लोग हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--





