BIHAR NEWS : पटना में नववर्ष पर पूर्णतः बंद रहेगा बिहार सरस मेला, जारी हुआ आधिकारिक सूचना पत्र

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित बिहार सरस मेला 2025 को लेकर एक अहम सूचना जारी की गई है. जारी सूचना के अनुसार नववर्ष के अवसर पर 01 जनवरी 2026 (गुरुवार) को बिहार सरस मेला पूरी तरह बंद रहेगा.

बताया गया है कि यह मेला12दिसंबर2025से04जनवरी2026तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. हालांकि नववर्ष के दिन सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों से मेला संचालन स्थगित रखा जाएगा.

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि02जनवरी से04जनवरी2026तक मेला पूर्व की तरह प्रतिदिन सुबह10बजे से रात7बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.

प्रशासन ने सभी आगंतुकों से अपील की है कि मेला भ्रमण से पहले निर्धारित तिथियों और समय का विशेष ध्यान रखें,ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.

उल्लेखनीय है कि बिहार सरस मेला राज्य के ग्रामीण उत्पादों,स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने का एक बड़ा मंच है,जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--