सायना नेहवाल ने मंत्री श्रेयषी सिंह से की भेंट : मंत्री ने उन्हें खेल संरचनाओं के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का किया आग्रह
Edited By:
|
Updated :29 Dec, 2025, 02:13 PM(IST)
पटना : विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और पद्मश्री से सम्मानित सायना नेहवाल सोमवार को पटना स्थित विभागीय कार्यालय पहुंची और खेलमंत्री श्रेयषी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उनके पिता हरवीर सिंह नेहवाल भी मौजूद थे.
इस अवसर पर बिहार की खेल मंत्री श्रेयषी सिंह ने सायना नेहवाल एवं उनके पिता हरवीर सिंह नेहवाल का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर भव्य स्वागत किया.
बैठक के दौरान खेल मंत्री ने बिहार में बैडमिंटन समेत अन्य खेल संरचनाओं के विकास में सायना नेहवाल की सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया.
वहीं ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल ने भी बिहार में बैडमिंटन के विकास रोडमैप और अन्य खेलों को आगे बढ़ाने में विशेष रुचि दिखाई.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





