BIHAR NEWS : मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में की पथ निर्माण विभाग की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक

Edited By:  |
bihar news bihar news

पूर्णिया : बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल सोमवार को पूर्णिया पहुंचे. पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उन्होंने पथ निर्माण विभाग की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक की. इस मौके पर सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, कस्बा विधायक नितेश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार समेत पथ निर्माण विभाग के प्रमंडल स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद थे.

मंत्री दिलीप जायसवाल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की. इस दौरान मंत्री ने पथ निर्माण विभाग में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने गुणवत्तापूर्ण काम करने और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--