BIG NEWS : चतरा में पिस्टल की नोक पर पेट्रोल पंप से 3 लाख रुपये की लूट, CCTV में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news big news

चतरा : बड़ी खबर झारखंड के चतरा से है जहां बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 3 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया है. घटना से इलाके में सनसनी है. यह घटना रविवार देर रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयमहुआ-ब्रह्मपुर पथ पर स्थित इंदु फ्यूल स्टेशन पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.

बताया जा रहा है कि जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयमहुआ-ब्रह्मपुर पथ पर स्थित इंदु फ्यूल स्टेशन में रविवार देर रात हथियारबंद लुटेरों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हथियार से लैश होकर दो अपाचे बाइक से 5-6 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट कर भय दिखाकर करीब तीन लाख रुपये नकद लूट लिए. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके. हालांकि तब तक कैमरे के डिवीआर में लुटेरों की करतूत कैद हो चुकी थी.

घटना के दौरान पम्प पर मौजूद कर्मियों के अनुसार वे लोग कुछ समझ पाते,इससे पहले ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर सभी को काबू में कर लिया. लुटेरों के द्वारा पूरी वारदात को कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया गया जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इधर पेट्रोल पंप संचालक कविंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच से छह थी और सभी नकाब पहने हुए थे. उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने और नियमित गश्ती बढ़ाने की मांग की है. इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है. हालांकि पूरे मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--