जमुई की बेटी जूही ने लहराया परचम : राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग में जीता स्वर्ण पदक, 50 गोल्ड का आंकड़ा किया पूरा
जमुई : बिहार के जमुई जिले की सिमुलतला की बेटी नन्हीं कराटे क्वीन ने नया कीर्तिमान रचा है. जयपुर में हुए 27 व 28 दिसंबर को मुरलीपुरा स्थित श्रीराम स्पोर्ट्स किंगडोम में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग (यूथ लीग) में जमुई सिमुलतला की बेटी, द पैलेस स्कूल के कक्षा सातवीं की छात्रा नन्हीं कराटे क्वीन जूही कुमारी ने 12–13 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.
इस स्वर्ण पदक के साथ जूही ने अपने खेल करियर में 50 गोल्ड मेडल पूरे कर लिए, जो कम उम्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां जूही ने उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और आत्मविश्वास से जीत दर्ज की. जूही ने अब तक 50 गोल्ड, 13 सिल्वर और 9 ब्रोंज के साथ टोटल 72 मैडल अपने नाम कर लिए हैं.
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को अब ऑल इंडिया कराटे लीग में भाग लेने का अवसर मिलेगा. जूही की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन, प्रशिक्षकों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट--





