RU का फर्स्ट स्पोर्ट्स कल्चरल कन्वोकेशन : राज्यपाल संतोष गंगवार ने कार्यक्रम में 11 खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रांची:झारखंड में पहला खेल और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची विश्वविद्यालय का फर्स्ट स्पोर्ट्स कल्चरल कन्वोकेशन कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया. आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले11खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया.
रांची विश्वविद्यालय का फर्स्ट स्पोर्ट्स कल्चरल कन्वोकेशन का आयोजन आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में किया गया. कन्वोकेशन कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन मनोहर टोप्पनो विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे. राज्यपाल ने रांची विश्वविद्यालय के फर्स्ट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कन्वोकेशन का स्मारिका का विमोचन किया.
कार्यक्रम में राज्यपाल ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया है.
इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि यह एक बेहतर पहल की शुरुआत की गई है. खेलों के प्रति देश के लोगों की रुचि बढ़ रही है. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है, हर क्षेत्र की चिंता कर रहे हैं. मैं रांची विश्वविद्यालय को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. अन्य विश्वविद्यालय इसका अनुसरण करें. सक्रियता से भाग लेने की जरूरत है.