JHARKHAND NEWS : नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

SARAIKELA : पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, यह कार्रवाई सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने की। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अविनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा, धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुआ डॉन, सुभाष दोराई उर्फ समाधान, अविनाश कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव और राजकुमार जोंको शामिल हैं सभी आरोपी पश्चिमी सिंहभूम जिले के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक गोली, 6 मोबाइल फोन, एक बाइक, और एक सिम कार्ड बरामद किया है। इसके साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम पर लेटर हेड पर्चा भी मिला है जो इन अपराधियों की नक्सली गतिविधियों को दर्शाता है।

एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास है और वे पूर्व में हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड अविनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा है, और उनकी नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि इन आरोपियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस इन अपराधियों से और पूछताछ कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।