देवघर में मंत्री हफीजुल ने कहा : आदमी अपनी कमाई का कुछ भाग गरीब एवं असहाय पर अवश्य खर्च करें, मिलेगा महापुण्य

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai mantri hafijul ne kaha deoghar mai mantri hafijul ne kaha

देवघर : देश में गरीब और असहाय की कमी नहीं है. इनके लिए सरकार और सामाजिक संस्थान अपना अपना काम कर रही है. लेकिन इसके अलावा अपनी कमाई का कुछ भाग अगर कमाने वाले इन पर खर्च करते हैं तो देश से गरीबी तो मिटेगा ही साथ साथ असहाय को भी काफी मदद मिल सकता है. ये बातें झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने देवघर में कही.

दरअसल सामाजिक संस्था तिलक सेवा समिति द्वारा देवघर रत्न और सर्वोच्च नागरिक सम्मान का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन और देवघर विधायक सुरेश पासवान मौजूद रहे. गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परिमल सिंह भी मौजूद रहे. इस अवसर पर मंत्री और विधायक द्वारा देवघर के जाने माने समाज सेवी,सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक एवं पत्रकार को देवघर रत्न से नवाजा गया.