अभाविप रांची महानगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा : डॉ. संतोष कुमार महतो महानगर अध्यक्ष व तुषार दुबे बने महानगर मंत्री

Edited By:  |
abvp ranchi mahanagar ki nayi karyakarini ki ghoshna abvp ranchi mahanagar ki nayi karyakarini ki ghoshna

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप),रांची महानगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा शनिवार को सेंट्रल लाइब्रेरी के सभागार में की गई. रांची महानगर अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार महतो और रांची महानगर मंत्री तुषार दुबे को बनाया गया. इनके अलावा विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी दिया गया.

रांची महानगर के निर्वाचन कार्यकारिणी के निर्वाचनकर्ता जिला प्रमुख आनंद ठाकुर ने पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई की घोषणा की है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा जी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पुरोहित,विभाग संयोजक रोहित शेखर प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रमुख शिवेंद्र सौरव,महानगर संगठन मंत्री बमभोला उपाध्याय मौजूद थे.

महानगर मंत्री तुषार दुबे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल्य ध्येय ज्ञान शील एकता को अंतर निहित करते हुए हम राष्ट्र प्रथम भाव से विद्यार्थियों के हित के लिए एवं समाज में सकारात्मक कार्य को गति देने का कार्य करेंगे. महानगर मंत्री सिर्फ एक पद नहीं बल्कि दायित्व है. यह दायित्व मुझे हमेशा बोध करावेगी की पूरी रांची महानगर की शिक्षा का सुदृढ़करण हमारे कंधे में है. विद्यार्थियों के हित के लिए 24 * 7 मेरे साथ परिषद के तमाम कार्यकर्ता उनके हित में हमेशा तत्पर रहेगी.

साथ ही साथ विकसित भारत पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर आनंद ठाकुर ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है. इसलिए हम सभी विद्यार्थी आज अपने आप को शैक्षणिक रूप से मजबूत कर विश्व पटल पर भारत को एक अलौकिक शक्ति में प्रदर्शित करें. आज भारत शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार एवं सैन्य शक्ति में अपना लोहा मनवाया है. आज भारत की विश्व में खेल के जगत में भी एक अलग पहचान बनी है. इसलिए आज के युवाओं को यह सोचने की विषय है किस प्रकार से हम अपनी प्रतिभा को पहचान कर राष्ट्र की प्रगति में अपनी योगदान करें.

जिला संयोजक पवन नाग ने कहा कि जिस प्रकार से नीड बेस्ड प्रोफेसर नियुक्ति को रोका गया है वह अति निंदनीय है. आज जिस प्रकार से विश्वविद्यालय में प्रोफेसर्स के बिना त्राहिमाम है जहां विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह रहे हैं. ऐसी स्थिति में यह निर्णय काफी निंदनीय है. यद्यपि अनुसूचित जाति एवं जनजाति कैटेगरी में स्वीकृति दे शीघ्र नियुक्ति हो अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

रांची से विशाल की रिपोर्ट---