बेगूसराय : जेल से परीक्षा देने पहुंचे छात्र की घटना बनी चर्चा का विषय, पुलिस निगरानी में परीक्षा दी


BEGUSARAI :भगवानपुर प्रखंड स्थित RBS कॉलेज तेयाय में बीए फाइनल ईयर की परीक्षा के दौरान एक अनोखा दृश्य सामने आया, एक छात्र जो हथकड़ी लगाए हुए था और एक हाथ में एडमिट कार्ड और कलम लिए हुए था पुलिस की निगरानी में परीक्षा केंद्र पर पहुंचा। यह दृश्य कॉलेज के छात्रों और प्रबंधन के लिए हैरान करने वाला था और चर्चा का विषय बन गया। दरअसल यह छात्र हिमांशु कुमार था जो कि आर सी एस एस कॉलेज बीहट का छात्र है और लूट के मामले में जेल में बंद था। हिमांशु पर सितंबर 2024 में अपने ही गांव के एक CSP संचालक पर जानलेवा हमला कर 50 हजार रुपये लूटने का आरोप है, इस आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था।
जेल में रहते हुए भी हिमांशु ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कोर्ट के आदेश पर हथकड़ी के साथ परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा, कॉलेज प्रबंधन ने उसे एक अलग कमरे में शिफ्ट किया जहां उसने पूरी गंभीरता के साथ परीक्षा दी। हिमांशु का व्यवहार अपराधी की तरह नहीं बल्कि एक जिम्मेदार छात्र की तरह था जो शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहा था। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि यह परीक्षा कोर्ट के आदेश के तहत हुई और नियमों के अनुसार हिमांशु की परीक्षा ली गई। पुलिस और जेल अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा देने पहुंचे हिमांशु ने साबित कर दिया कि मुश्किल हालात में भी शिक्षा के प्रति उसका समर्पण कायम है।