रोहतास पहुंचे केके पाठक : कई स्कूलों का किया निरीक्षण, शिक्षकों में मचा हड़कंप

Edited By:  |
rohtas ke kai schoolo ka kk pathak ne kiya nirikshan, shikshakon me macha hadkamp rohtas ke kai schoolo ka kk pathak ne kiya nirikshan, shikshakon me macha hadkamp

रोहतास : खबर है रोहतास से जहां शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को जिले की शिक्षा व्यवस्था की त्रुटियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं केके पाठक की आने की सूचना मिलते ही स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया।


जानकारी मिल रही है कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने जिला के चेनारी शिवसागर आदि जगहों पर स्कूलों के निरीक्षण के बाद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर निर्देश दिया है। वहीं स्कूलों के भवन फनिचर किताब पोशाक मिड डे मील आदि का जांच के साथ ही सरकार से मिलने वाले सुविधा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान डीएम नवीन कुमार, डीडीसी शेखर आंनद,एसडीएम आशुतोष रंजन, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी मिल रही है कि केके पाठक ने सासाराम डायट का भी निरीक्षण किया।

दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट