BIHAR NEWS : नवादा में रेलवे ओवरब्रिज का पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रखी आधारशिला, जाम से मिलेगी मुक्ति

Edited By:  |
Road Construction Minister Nitin Naveen laid the foundation stone for the railway overbridge in Nawada, providing relief from traffic jams. Road Construction Minister Nitin Naveen laid the foundation stone for the railway overbridge in Nawada, providing relief from traffic jams.

नवादा:-नवादा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की आधारशिला रख दी गई। बुधवार को नवादा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर183 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और सांसद विवेक ठाकुर ने रखी। इस मौके पर विधायक गण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। नितिन नवीन ने कहा नवादा शहर में आरओबी के निर्माण से आवाजाही आसान होगी। ये योजनाएं बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। यह परियोजना यातायात और माल ढुलाई को आसान करेगी और व्यापार तथा उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेगी।


इन सभी परियोजनाओं का लाभ क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। आरओबी निर्माण होने के बाद नवादा शहर में लगने वाले जाम की समस्या आधी खत्म हो जाएगी।20 साल पुरानी मांग हुई पूरी।

नवादा शहर में नवादा कादिरगंज पथ पर रेलवे गुमटी पर हर दिन भारी जाम लगा रहता है। इस गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग लगभग20 सालों से की जा रही थी। गया - किऊल रेलखंड के विद्युतीकरण के शिलान्यास करने आए तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी घोषणा की थी। तब से किसी न किसी बहाने यह योजना अटकी हुई थी। कई बार सर्वे हुआ, डीपीआर बना, लेकिन किसी न किसी बहाने योजना अटकी हुई थी। पथ निर्माण मंत्री ने एक अन्य आरओबी तथा रजौली - बख्तियारपुर फोरलेन के लंबित भाग के निर्माण का भी शिलान्यास किया गया।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट