ROAD ACCIDENT : जमशेदपुर में सड़क हादसे में नर्स की दर्दनाक मौत, पति घायल, सदर अस्पताल का कार्य ठप
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल सदर अस्पताल के बाहर 407 वाहन की चपेट में आने से ड्यूटी पर जा रही नर्स की मौत हो गई. वहीं हादसे में पति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सों ने मुआवजे की मांग को लेकर सदर अस्पताल का कामकाज ठप कर दिया.
जानकारी के अनुसार नर्स शशिकला सिंह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए सदर अस्पताल आ रही थी. इसी दौरान अस्पताल के सामने मुख्य सड़क में ब्लैंकर देकर जैसे ही घूमने लगे. तभी तेज गति से आ रहे407वाहन ने नर्स दंपती को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही नर्स शशिकला सिंह की दर्दनाक मृत्यु हो गई और उनके पति शैलेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के सभी कर्मचारी और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने407वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. इधर आक्रोशित चिकित्सकों और नर्सों ने मुआवजे की मांग को लेकर अपने कार्य को पूरी तरह से ठप कर दिया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृत नर्स के पति शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि अस्पताल छोड़ने के दौरान407वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.दुर्घटनामें उनकी पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई और वे घायल हो गए.
वहीं घटना से आक्रोशित चिकित्सकों,नर्सों समेत पूरे अस्पताल के कर्मचारियों ने50लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अस्पताल के पूरे काम को ठप कर दिया. जानकारी देते हुए नर्स रानी कुमारी सिंह ने कहा कि एक दर्दनाक घटना अस्पताल के बाहर घटी है. ऐसे में जब तक मृतका के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी पर सहमति नहीं बनेगी. काम को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--