RLJP का मिलन समारोह : केन्द्रीय मंत्री ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, PM का किया गुणगान

Edited By:  |
rljp milan samaroh me vipaksh par khoob garje pashupati kumar paras rljp milan samaroh me vipaksh par khoob garje pashupati kumar paras

पटना : खबर है पटना से जहां राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस और नवादा सांसद चंदन सिंह ने पार्टी की ओर से आयोजित मिलान समारोह में शिरकत की। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्टालिन को अपने बेतुके बयानबाजी के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिये।


केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि जिस तरह से दिल्ली में विश्व के तमाम बड़े-बड़े नेतागण के साथ-साथ प्रधानमंत्री के जी-20 के सफल आयेाजन को सराहा। विश्व के पटल पर नालन्दा विश्वविद्यालय के ख्याति जो कि 70 साल से अधिक का इतिहास है उस धरोहर को जिसतरह से ख्याति मिली ये गौरव का पल था 70 साल के राजनीति में मैनें कभी ऐसा नही देखा और सुना आज जी-20 के माध्यम से पूरे विश्व में भारत का नाम विश्व के मानचित्र पर अंकित हो गया है।

आगे पारस ने कहा कि विपक्षी नेताओं को सिर्फ कमी ही नजर आती है। जी-20 में अमेरिका, चीन, रूस सहित विदेश के बड़े बड़े देशों के नेतागण ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को लोहा माना। आगे पारस ने कहा कि जिस तरह स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में कहा वो देश और समाज में नफरत फैलाने वाली बात है हमारा देश सभी धर्मो को माननेवाला देश है अनेकता में एकता हमारी पहचान रही है, स्टालिन को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिये। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पारस ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में आपसी कलह के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में तथा भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आगे श्री पारस ने कहा कि नीतीश कुमार जबतक एनडीए में थे तबतक बिहार की स्थिति अच्छी थी, लेकिन महागठबन्धन में जाने के बाद बिहार की स्थिति बदतर हो गयी है। जहां प्रतिदिन हत्या बैंक, डकैती जैसी बड़ी घटनाएं शुरू हो गई है।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि मिलन समारोह में विभिन्न पार्टी के अलावे समाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के विचारधारा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और राष्ट्रीय लोजपा का दामन थामा। इसमें मुख्य रूप से वैशाली जिला के कई वर्तमान मुखिया और जनप्रतिनिधि शामिल हुए और पार्टी की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार, चंदन कुमार, अजीत सिंह, शिव शंकर प्रसाद, अनिल कुमार तिवारी, पंकज कुमार, विकास कुमार, मंगल राय, रविन्द्र राय, मो0 शमीम सदस्यता ली।