रालोजपा करेगी आंदोलन : सारण शराबकांड पर घेरा नीतीश सरकार को, बिगड़ते कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

Edited By:  |
Reported By:
RLJP Karegi Aandolan RLJP Karegi Aandolan

पटना बिहार में बढ़ते अपराध के अलावे सारण जिला में शराबबंदी कानून व्यवस्था ध्वस्त होने तथा जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों के हुये मौत पर एवं दलित अतिपिछड़ों पर हो रहे अत्याचार के देखते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन दिनांक 17 दिसम्बर दिन शनिवार को पार्टी मुख्यालय के सामने रखा गया है धरना को सफल बनाने के लिए एवं उसकी तैयारी को लेकर पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

प्रदेश मीडिया प्रभारी ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के अलावे दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रदेश महासचिव ई0 विजय सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीनबंधु मिश्रा, प्रदेश महासचिव मधुर यादव, राधाकान्त पासवान, शक्ति पासवान, मनीष त्यागी, प्रो0 एजाज उसमानी, देवेन्द्र कुशवाहा, कामेश्वर यादव, कृष्णा पासवान सहित अनेकों नेता बैठक में उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान महासचिव केशव सिंह ने कहा कि अमनौर, मसरख, इसुआपुर इन सभी जगहों पर जहरीली शराब के सेवन से सैकड़ों लोगों की जान गई लेकिन प्रशासन ने अपने विफलताओं को छुपाने के लिए मृतकों की संख्या कम आंक रही है ताकि सरकार की बदनामी उजागर न हो। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार का विधि व्यवस्था चरमरा गई है रोजगार मांगने पर पुलिस के द्वारा लाठी डंडे से सरकार पिटवा रही है, आगे केशव सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार अब मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नही है, यह सरकार जनहित विरोधी सरकार है।

चन्द्रवंशी ने बताया कि इस घटना को लेकर 17 दिसम्बर को होनेवाली राज्यव्यापी महाधरना की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज करेगें जिसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के अलावे संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीणा देवी, सांसद महबूब अली कैसर, सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार के अलावे पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी महाधरना में सम्मिलित होगें। आगे चन्द्रवंशी ने बताया कि धरना के बाद राज्यपाल से एक राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में बिगड़ते विधि व्यवस्था को लेकर रालोजपा के 15 सदस्यी शिष्टमंडल टीम महामहिम राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगें।


Copy