BREAKING : आरजेडी में फिर लौटा मो. शहाबुद्दीन का परिवार, पत्नी और बेटे ने थामा दामन, लालू प्रसाद ने दिलायी पार्टी की सदस्यता
PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन का परिवार एकबार फिर आरजेडी में लौट आया है। जी हां, अब से थोड़ी देर पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मो. शहाबुद्दीन की पत्नी और पुत्र दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलायी है। वहीं, तेजस्वी यादव ने खुद हरी टोपी पहनाकर ओसामा शहाब का पार्टी में स्वागत किया।
आरजेडी में फिर लौटा मो. शहाबुद्दीन का परिवार
दरअसल, रविवार को मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और पुत्र ओसामा राबड़ी आवास पहुंचे, जहां ओसामा ने लालू प्रसाद के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। मो. शहाबुद्दीन के परिवार द्वारा फिर से आरजेडी का दामन थामने की खबरों के बाद राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गयी। दोनों के पार्टी में शामिल होने से आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
तेजस्वी यादव का बयान
वहीं, मो. शहाबुद्दीन के परिवार के आरजेडी में फिर से शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ओसामा के आने से RJD मजबूत होगी। धर्मनिरपेक्षता की धारा को हमलोग आगे बढ़ाएंगे। यहां भाई को भाई से लड़ाने की साजिश चल रही है। हम ये कोशिश कामयाब नहीं होने देंगे। हम बिहार में अमन-चैन लाएंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं ओसामा
विदित है कि कभी लालू प्रसाद यादव के काफी करीबियों में मो. शहाबुद्दीन की गिनती होती थी लेकिन बीते दिनों शहाबुद्दीन के परिवार और लालू फैमिली में दूरियां दिखने लगी थी। लोकसभा चुनाव 2024 में भी हिना शहाब ने सीवान से निर्दलीय ही ताल ठोका था। हालांकि, उनकी हार हुई थी। गौरतलब है कि बिहार में अगले साल यानी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है लिहाजा सियासी पंडितों की माने तो शहाबुद्दीन की फैमिली को आरजेडी में शामिल कर लालू प्रसाद ने बड़ा दांव खेला है। कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में ओसामा को टिकट मिल सकता है।