BIG NEWS : पूर्णिया की घटना से बिहार शर्मसार, RJD ने 7 सदस्यीय जांच कमिटी का किया गठन

Edited By:  |
Reported By:
 RJD formed 7 member investigation committee  RJD formed 7 member investigation committee

PATNA :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इधर हाल के दिनों में बलात्कार और व्यभिचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है। साथ ही दलित तथा अति पिछड़ा समाज की छोटी बच्चियों के साथ जिस तरह से अमानवीय और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाएं हो रही हैं, उससे पूरा बिहार शर्मसार हुआ है और पूरे बिहार के आम लोगों में इस बात का डर है कि इस तरह की घटनाओं में वृद्धि से इस बात का डर लग रहा है कि बच्चियों की सुरक्षा कैसे होगी? इस तरह के हो रहे मामलों के कारण राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव काफी चिंतित है।

पूर्णिया की घटना से बिहार शर्मसार

इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर के ग्राम महिखंड नवटोलिया में अति पिछड़ा समाज की बच्ची के साथ हुए बलात्कार तथा हत्या की घटना की जांच हेतु सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो घटनास्थल पर जाकर सारे तथ्यों और मामलों की जानकारी प्राप्त करेगा।

RJD ने 7 सदस्यीय जांच कमिटी का किया गठन

इस संबंध में आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर जांच टीम को घटनास्थल पर जाकर सारे मामलों की जांच कर प्रतिवेदन 18 फरवरी 2025 को राजद कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई। इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो चिंता का विषय है।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पूर्णिया की घटना की जांच टीम के संयोजक पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को बनाया गया है। 7 सदस्यीय जांच टीम में में पूर्व मंत्री बीमा भारती, मो. शाहनवाज, विधायक भरत भूषण मंडल, चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक दिलीप यादव, पूर्व प्रत्याशी ईं. नवीन कुमार निषाद सदस्य होंगे। आज ही घटनास्थल पर जांच टीम जाएगी।