रांची के बेड़ो में धूमधाम से मना सरहुल : शोभा यात्रा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जमकर किया नृत्य

Edited By:  |
Reported By:
ranchi ke bero mai dhumdham se mana sarhul ranchi ke bero mai dhumdham se mana sarhul

रांची : बेड़ो में प्रकृति पर्व सरहुल पर शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में आदिवासी परंपरा के अनुसार प्रकृति नांच उठी और संस्कृति जीवन्त हो उठी. मांदर की थाप व नगाड़ा की गुंज और सरहुल के गीतों की लय के साथ लोगों के पांव थिरक उठे. इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लोगों के साथ जमकर नृत्य किया.

सरहुल पर्व पर शोभा यात्रा में पाहनों ने सुप से लोगों को सरई फूल दे रहे थे. वहीं अबीर गुलाल लगाकर महिलाओं और पुरूषों ने एक दूसरे को सरहुल की बधाई एवं शुभकामना दे रही थी.

शोभा यात्रा में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांदर के थाप पर खोड़ा दल के साथ जम कर नृत्य की. मंत्री के साथ राकेश भगत,सुका उरांव,जोगेश उरांव,प्रो करमा उरांव,बाणी कुमार राय सहित कई लोग शामिल हुए.

बाजार टांड से जूलूस देवी मंड़प,बेड़ो बस्ती,अखाड़ा होते हुए महादानी मैदान स्थित बड़ा सरना स्थल पहुंची जहां शोभायात्रा सरहुल जतरा में तब्दील हो गया. सरहुल शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकी निकाली गयी. शोभा यात्रा बेड़ो,ईटकी,मांड़र,लांपुग व चान्हो प्रखड़ के कई गांवों में आयोजित किया गया. इसमें खोड़ा दल शामिल थे.