जमशेदपुर में LIC ऑफिस में लाखों की चोरी : CCTV के रिकॉर्ड भी गायब, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
jamshedpur mai lic office mai lakhon ki chori jamshedpur mai lic office mai lakhon ki chori

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बिष्टुपुर एलआईसी बिल्डिंग के ऑफिस से लाखों रुपये की चोरी हो गई है. सीसीटीवी के रिकॉर्ड भी गायब किये गये हैं. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि बिष्टुपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के कार्यालय से लाखों रुपये गायब होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी कर्मचारियों को बुधवार को सुबह में एलआईसी ऑफिस पहुंचने पर मिली है.इस दौरान तिजोरी का ताला टूटा पाया गया और कैंपस में लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड और डिवीआर भी गायब मिले हैं. इससे एलआईसी ऑफिस के पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी बुधवार सुबह कर्मचारियों ने बिष्टुपुर एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के राजेश राजन सिन्हा को दी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह कर्मचारी ऑफिस पहुंचे. जहां सीसीटीवी नहीं चलने की सूचना मिली. उन्होंने इंजीनियर को बुलाया तभी पता चला कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड गायब हैं. वहीं तिजोरी का ताला भी टूटा पाया गया है. सूचना मिल रही है कि55लाख से अधिक के गायब होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट-