Bihar News : पीरो के नारायणपुर पंचायत में निर्विरोध चुने गए उप मुखिया निशांत, नहीं पहुंचे विपक्षी उम्मीदवार, जीत से समर्थकों में खुशी

Edited By:  |
bihar news bihar news

आरा : जिले के पीरो प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को नारायणपुर पंचायत से उप मुखिया पद के लिए चुनाव हुआ. इसमें पंचायत से विपक्षी नहीं पहुंचे. इसके कारण नारायणपुर पंचायत के निशांत कुमार उपाध्याय निर्विरोध उप मुखिया पद पर निर्वाचित हुए.

पीरो प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्चाची पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम एवं ऑब्जर्बर सह जगदीशपुर DSLR अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन संपन्न हुई. निर्विरोध उप मुखिया निशांत कुमार उपाध्याय को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए. निशांत कुमार की जीत के बाद उनके समर्थक के द्वारा फूल–माला एवं रंग–अबीर,गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान समर्थकों ने निशांत कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए.

निर्वाचित उप मुखिया निशांत कुमार उपाध्याय पीरो प्रखंड के भैसाडीह गांव निवासी राम हुलास उपाध्याय के पुत्र हैं. निशांत नारायणपुर पंचायत के वार्ड11के वार्ड पार्षद भी हैं.

बता दें कि नारायणपुर पंचायत की उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त पद पर आज उप चुनाव कराया गया. निर्वाचन संपन्न हो जाने के तुरंत बाद ही निर्वाचित उप मुखिया को सक्षम प्राधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया. इसके साथ ही निर्वाचित उप मुखिया को पंचायत के मुखिया का प्रभार भी सौंपा गया है.

वहीं जीत के बाद निर्वाचित उप मुखिया निशांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि नारायणपुर पंचायत के16वार्ड में से11सदस्यों के द्वारा मेरा समर्थन करते हुए मुझे उप मुखिया चुना गया है. इसके बाद मुझे मुखिया का प्रभार दिया गया. क्योंकि पूर्व मुखिया शरीफ़ा राम (92)की पांच जनवरी2025को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. तब से अब तक मुखिया का पद खाली था. पूर्व उप मुखिया मनोरमा देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. पंचायत की जनता इस बार मुझ पर भरोसा जताई है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि अपने पंचायत में दिन–रात विकास करना है. जब हम वार्ड पार्षद थे तब भी अपने वार्ड का विकास करने का काम करते थे. आज लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है एवं मेरा समर्थन किया है. उनके लिए मुझे हरसंभव विकास का काम करना है. पंचायत की जनता ने एक नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है, उसे दो दिनों के अंदर पूरा कर दी जाएगी. कुछ नाली गली की समस्या है. उसका भी आने वाले समय में पूरा कर दिया जाएगा. किसानों की सिंचाई के लिए खेतों में ट्रांसफार्मर जल्द ही गेहूं कटने के बाद लगा दिया जाएगा.

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट--