रफ्तार का कहर : सुपौल में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

सुपौल: बड़ी खबरसुपौल से है जहां जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव के पास बुधवार को सिलीगुड़ी से मोतिहारी जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 8 यात्री घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से मोतिहारी जा रही राज बस (BR 31 PA-6524)पिपरा खुर्द गांव के पास अनियंत्रित होकर एनएच-27से करीब10फीट नीचे पलट गई. बस में20से25यात्री सवार थे,जिनमें से आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

जानकारी के अनुसारयह बस मंगलवार शाम को सिलीगुड़ी से मोतिहारी के लिए रवाना हुई थी. दुर्घटना का कारण चालक द्वारा एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बस का नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है.

घायलों में सिवान की सपना कुमारी (19),रिंकू देवी (30),रानी कुमारी (5),छपरा के राहुल साह (20),देवंती देवी (70),मुजफ्फरपुर के लक्ष्मण राय (60),रघुवंश प्रसाद साह (50)और शुभम् (45)शामिल हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया,जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने उनका उपचार किया.

दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य में मदद की. भपटियाही थाना की पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--