रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ. राजकुमार को बड़ी राहत : झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व निदेशक के हटाये जाने के आदेश को किया स्थगित

Edited By:  |
rims ke purwa nideshak dr.rajkumar ko badi rahat rims ke purwa nideshak dr.rajkumar ko badi rahat

रांची:झारखंड हाईकोर्ट से स्वास्थ्य विभाग को बड़ा झटका लगा है.कोर्ट ने रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ. राजकुमार को हटाये जाने को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद17/4/25के आदेश को स्थगित कर दिया है.

बता दें कि रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ. राजकुमार ने अपने पद से हटाये जाने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने इस फैसले को नैसर्गिक न्याय और रिम्स नियमावली -2002 का उल्लंघन बताते हुए चुनौती दी. याचिका में डॉ. राजकुमार ने कहा कि उनकी नियुक्ति 3 साल के कार्यकाल के लिए हुई थी लेकिन बिना पक्ष सुने झूठे आरोपों के आधार पर उन्हें पद से हटा दिया गया.

आज रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ. राजकुमार को हटाये जाने को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति दीपक रौशन की अदालत ने तत्काल प्रभाव से 17/4/25 के आदेश को स्थगित कर दिया है और राज्य सरकार एवं अन्य को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस मामले की विस्तृत सुनवाई अगले मंगलवार यानि 6 मई को होगी.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---