BIG NEWS : जमशेदपुर पुलिस ने नाबालिग समेत 6 साइबर अपराधियों को दबोचा
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने कोवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग समेत 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि कोवाली पुलिस ने नाबालिग समेत 6 साइबर ठगों को पकड़ा है. सभी को खराईघट जंगल के पास से ठगी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है. सभी टेलीग्राम व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए गूगल रिव्यू व गेम रेटिंग के नाम पर साइबर ठगी में संलिप्त थे. गिरफ्तार युवकों में मानिक भकत,देव भकत , कितेश भकत, मंथन भकत उर्फ रिंकू और चिरंजीत भकत उर्फ किरण और एक नाबालिग युवक शामिल है.
सभी आरोपी देशभर के लोगों को टेलीग्राम व व्हाट्सएप पर गूगल रिव्यू रेटिंग या गेम टास्क कंप्लीशन का झांसा देकर ठगी करते थे. पीड़ितों से ठगी के बाद पैसे अलग-अलग बैंक खातों, यूपीआई आईडी और वॉलेट में ट्रांसफर कराए जाते थे. आरोपी अपना 10 प्रतिशत कमीशन रख कर बाकी रकम गिरोह के मास्टरमाइंड को भेजते थे. पुलिस मास्टरमाइंड के बारे में पता लगा रही है. यह गिरोह करीब एक साल से देशभर के लोगों से ठगी कर रहा है. गिरोह का प्रत्येक सदस्य प्रतिदिन 5 से 25 हजार रुपए तक का कमीशन पाता था. ठगी के पैसों से महंगे मोबाइल, बाइक इनके द्वारा खरीदी गई. ठगी के पैसों से ही बदमाश कई जगहों पर घूमने गए. इस गिरोह के लोग दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी फैले हुए हैं. इनके खातों में 10 से 15 लाख रुपए तक का लेन-देन हुआ है. देश के कई हिस्सों में इनके खिलाफ ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज हैं. बरामद मोबाइल के फोन की जांच में कई फर्जी बैंक खाते, वॉलेट ट्रांजेक्शन डिटेल्स, टेलीग्राम चैनल्स और व्हाट्सएप चैट्स मिले हैं.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--