पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत : पचमहला फायरिंग मामले में उन्हें हाईकोर्ट से मिली जमानत

Edited By:  |
purwa vidhayak anant singh ko badi rahat purwa vidhayak anant singh ko badi rahat

Patna : बड़ी खबर बिहार से आ रही है. पटना हाईकोर्ट ने पचमहला फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को जमानत देकर बड़ी राहत दी है. अब वे जेल से बाहर आ सकेंगे.

बता दें कि यह मामला 22 जनवरी,2025 का है जब सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर में ताला लगा दिया था. मुकेश उनके ईंट भट्ठे में मुंशी का काम करता था. दोनों ने उस पर 68 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया था.

मुकेश ने अनंत सिंह से मदद मांगी. थाना में रिपोर्ट कराया . इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे. सोनू मोनू से बात करने नौरंगा गांव पहुँचे.

दोनों पक्षों में जमकर गोलिबारी हुई. सत्तर राउंड फायरिंग हुई. 23 जनवरी,2025 को मुकेश के घर पर दुबारा गोलीबारी हुई. इसके बाद पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर भागलपुर जेल भेज दिया. गोलीबारी का एक वीडियो वायरल हुआ. उस आधार पर पूर्व विधायक अनंत सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ.

इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया. आज उन्हें कोर्ट ने जमानत दे कर बड़ी राहत दी है.