ROAD ACCIDENT : कोडरमा में टेलर की टक्कर से कार सवार झारखंड पुलिस जवान की मौत, पत्नी समेत 3 घायल
कोडरमा : बड़ी खबर कोडरमा से है जहां जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जामुखांडी में एनएच 20 पर टेलर और कार की टक़्कर में कार में सवार झारखंड पुलिस जवान की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं है. वहीं कार में सवार दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि वे लोग पदमा (हजारीबाग) से अपने कार (जेएच 02 एस 5879) से झुमरीतिलैया के सीडी कॉलोनी में एक परिचित के यहां आ रहे थे. इसी बीच जामुखाड़ी में पीछे से आ रही एक ओवर स्पीड टेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में इनके कार में दाईं ओर टक्कर मार दी जिससे इनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं इनके पति जयकिशोर राम गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार के पीछे सीट पर बैठे दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं. इधर घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चंदवारा पुलिस को दी. इसके बाद चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक घायल जयकिशोर राम की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मृतक जयकिशोर राम व घायल उनकी पत्नी अनिता देवी को सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है. बता दें कि मृतक झारखण्ड पुलिस का जवान था और फिलहाल पदमा पुलिस लाइन में कार्यरत था.
कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट--