परिजनों में मातम : मधुबनी के साहरघाट में सांप काटने से 2 बच्ची की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
parijanon mai maatam parijanon mai maatam

मधुबनी:बड़ी खबर बिहार के मधुबनी जिले से है जहां साहरघाट थाना क्षेत्र के पिहावरा गांव के लक्ष्मी टोल में सोमवार रात साँप काटने से एक ही परिवार के 2 बच्ची की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि रात को मां के साथ मृतक दोनों बच्ची सो रही थी. इसी दौरान सांप काटने से दोनों बच्ची की मृत्यु हो गई. मृतकों में देवेंद्र साह के 12 वर्षीया पुत्री रौशनी कुमारी और 10 वर्षीय नेहा कुमारी शामिल है.

मृतका की मां ने बच्ची को खून बहते देखा तो आसपास के लोगों को कहा फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां हॉस्पिटल में नेहा की मृत्यु रात के 11 बजे जबकि कुछ देर इलाज चलने के बाद रौशनी ने भी दम तोड़ दी. मृतक तीन बहन एवं एक भाई था. बड़ी बहन एवं भाई एक अलग कमरे में सो रहा था. घटना की सूचना पर साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,एसआई अमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना से गांव में शोक की लहर है.