BIG BREAKING : खगड़िया में निगरानी की टीम ने महिला दारोगा और चौकीदार को 20000 रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

खगड़िया : बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से है जहां पटना से आई विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ खगड़िया में बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग की टीम ने टाऊन थाना परिसर से एक केस के I.O सह दारोगा सीमा कुमारी और एक चौकीदार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम ने दारोगा सीमा कुमारी और चौकीदार बीरू पासवान को 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. दारोगा सीमा कुमारी और चौकीदार टाऊन थाना में कार्यरत थे.

मामले में निगरानी टीम केDSPअनुरोदय पांडे ने बताया कि एक केस में तेजी से अनुसंधान करने और चार्ज सीट दाखिल करने को लेकर कांड केIOसह दारोगा सीमा ने रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत खगड़िया के अनिल साह ने निगरानी विभाग से की थी. इसके शिकायत के सत्यापन के बाद थाना परिसर से दोनों को मंगलवार को 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.