खुशखबरी : 68 वीं BPSC मुख्य परीक्षा का निकला रिजल्ट,अभ्यर्थी चेक करें अपना क्रमांक..

Edited By:  |
Reported By:
Result of 68th BPSC Main Exam is out, candidates check their roll number. Result of 68th BPSC Main Exam is out, candidates check their roll number.

PATNA:- नीतीश-तेजस्वी सरकार के निर्देश के बाद बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) अब तेजी से परीक्षा और रिजल्ट जारी कर रही है.इस कड़ी में 68 वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस परीक्षा में कुल 867 उम्मीदवार सफल हुए हैं जिन्हे अब इन्हें साक्षात्कार से गुजरना होगा और उसमे भी वे सफल होते हैं तो फिर वे बिहार सरकार मे बड़े अधिकारी बन पायेंगे.


बीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 68 वीं की मुख्य परीक्षा इस साल 12,17 और 18 मई की ली गयी थी.इस परीक्षा में शामिल कुल 867 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं.इनमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की 400 है,जबकि EWS के 78,अनुसूचित जाति(SC) के 120,अनुसूचित जनजाति (ST) के 13,अत्यन्त पिछड़ा वर्ग(EBC)के 122 पिछड़ा वर्ग(OBC)के 120,पिछड़ा वर्ग महिला कोटि से 16 और दिव्यांग कोटि से 30 अभ्यर्थी शामिल हैं.मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार के तिथि की घोषणा आने वाले कुछ दिनों में बीपीएससी करेगी.