कर्नाटक में एनडीए की जीत सुनिश्चित - पशुपति पारस : राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना कर्नाटक विधानसभा की जीत में अहम भूमिका निभाएगी- पशुपति पारस


Desk: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस आज दिनांक 5 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से प्रचार प्रसार में भाग लिया। कर्नाटक पहुंचने के बाद आज बीजेपी दफ्तर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयुख सहित कर्नाटक बीजेपी के पदाधिकारी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को तैयारी की चर्चा की।
प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि कर्नाटक में 224 विधानसभा का 10 मई को चुनाव होने वाला है, चुनाव में एनडीए की मजबूती देने के लिए केंद्रीय मंत्री पारस कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से प्रचार प्रसार करेंगे तथा आज अनेकों जगह पर पारस ने लोगों से जनसंपर्क किया। जहां पारस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को जनसंपर्क माध्यम से बताया तथा प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओ को भी पारस ने लोगों के बीच में रखा।
पशुपति पारस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को तैयारी को लेकर राष्ट्रीय लोजपा और दलित सेना के पदाधिकारी के साथ भी बातचीत की तथा कहा की आप सब मिलकर कर्नाटक में बीजेपी को साथ दे तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करें जिससे देश तथा कर्नाटक राज्य का विकास की गति में तेजी आ सके।