रांची में संवाद 2023 कार्यक्रम : मंत्री रामेश्वर उरांव ने वाणिज्य कर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर किया शुभारंभ

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai samwad 2023 karyakram aayojit ranchi mai samwad 2023 karyakram aayojit

रांची : झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग द्वारा आज बीएनआर सभागार में संवाद 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंत्री रामेश्वर उरांव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.


कार्यक्रम में वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी, चैम्बर के प्रतिनिधि एवं कई व्यवसायिक संगठन के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में टैक्स कलेक्शन कैसे बढ़े और जो समस्या है उसका समाधान कैसे हो, इस पर चर्चा हो रही है. अधिकारियों का कहना है कि 2 लाख टैक्स पेयर है पर टैक्स कैश में नहीं जमा होता है यह चिंता का विषय है.

इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले साल आप लोगों के सहयोग से बहुत सालों के बाद इतना बढ़िया टैक्स का कलेक्शन विभाग के द्वारा किया गया है जो राज्य का 70% रिवेन्यू है. लेकिन अफसोस की बात है कि यहां बहुत सारे सोर्सेस हैं. कलेक्शन के सोर्सेस नहीं पकड़ पाए. रेवेन्यू नहीं कलेक्शन कर पाए. माइनिंग एक बड़ा क्षेत्र है सबसे ज्यादा माइनिंग झारखंड में होता है. जीएसटी मिला कर जो कलेक्शन राज्य में हुआ है वो अच्छा रहा.