रांची में अपराधियों का आतंक : नगड़ी में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, लोगों में भारी आक्रोश, किया सड़क जाम
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां नगड़ी इलाके में मंगलवार की रात स्कूटी सवार दो अपराधियों ने चाचा और भतीजे को गोली मार कर हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड को लेकर बुधवार को जमकर बवाल हुआ है. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बता दें कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे स्कूटी सवार दो अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतक चाचा-भतीजा हैं. घटना में एक व्यक्ति बाल बाल बच गए. अब तक की जांच के अनुसार जमीन विवाद के चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. वैसे पुलिस की टीम दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में रिम्स में मौजूद मृतक मनोज के परिजनों ने बताया कि परिवार के लोग घर में खाना खा रहे थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब वह दौड़कर वहां पहुंची तो बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर पड़े थे. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय बुधराम मुंडा चाचा-भतीजा थे. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि चाचा भतीजे के हत्यारों को गिरफ्तार करो वरना जानकारी मिली तो सेंदरा करेंगे. हत्या की घटना जमीन विवाद के चलते अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है.
परिजन के अनुसार हत्यारों ने बमुश्किल तीन से चार मिनट में दोनों को गोली मार दी और भाग गए. ऐसा लग रहा है जैसे वे काफी समय से दोनों की रेकी कर रहे थे. जैसे ही सरस्वती पूजा विसर्जन की भीड़ कम हुई. मनोज और बुधराम को गोली मार दी गई.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--