CRIME NEWS : एसएसबी ने सर्च ऑपरेशन में बरामद किया हथियारों का जखीरा, जंगल में नक्सलियों ने छिपाकर रखा था खेप

Edited By:  |
SSB recovered a huge cache of weapons during a search operation; Naxalites had hidden the consignment in the forest SSB recovered a huge cache of weapons during a search operation; Naxalites had hidden the consignment in the forest

औरंगाबाद:- विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली जिले में अपनी सक्रियता दिखाना चाहते हैं। लेकिन सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बिहार और झारखंड के सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। यह मामला औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के लखनहवा जंगल से सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

एसएसबी29वीं बटालियन काला पहाड़ की टीम को नक्सलियों की ओर से हथियार छुपाए जाने का खुफिया इनपुट मिला था। कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर बी समवाय काला पहाड़ के निरीक्षक सामान्य अरविंद सिंह जडेजा के नेतृत्व में एसटीएफ तथा टंडवा थाना पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया।


इस दौरान लखनहवा जंगल में स्थित लकड़ाही पहाड़ की गुफा में छिपा कर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक9 एमएम देसी कार्बाइन, 315 बोर का11 जिंदा कारतूस, 9 एमएम पिस्टल का खाली कारतूस, राइफल का तीन स्प्रिंग, एक राइफल बट, 4 एमूनेशन पोच, 4 बट पोच और हथियार सफाई करने का समान बरामद किया है। हालांकि ऑपरेशन के दौरान कोई भी नक्सली नहीं पकड़ा गया है।

जब्त हथियार व अन्य सामान टंडवा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है।

औरंगाबादसे मंन्टू कुमार की रिपोर्ट