CRIME NEWS : गुरु गोबिंद सिंह महाराज के गुरुद्वारा को आरडीएक्स के द्वारा उड़ाने की दी गई धमकी


पटना:- पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह महाराज के गुरुद्वारे में किसी ने ईमेल के जरिए या धमकी दिया गया। ईमेल में लिखा गया था कि आरडीएक्स से गुरुद्वारा को उड़ा देंगे। इस तरह की सूचना आने के बाद गुरुद्वारा के प्रबंधक कमेटी ने तुरंत सीनियर एसपी जिला अधिकारी पटना के अन्य अधिकारी को इस बात की सूचना दी की ईमेल के जरिए गुरुद्वारा को आरडीएक्स के द्वारा,उड़ाने की धमकी दिया गया है।
प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जगदीश सिंह सॉरी का कहना यह है कि इस तरह की हरकत गुरुद्वारा के बारे में जिन्होंने भी किया है वह गलत है इसका हम लोग विरोध करते हैं वहीं प्रशासन ने भी अपने और से कार्रवाई की है जांच प्डताल किया है इस तरह का फेक मैसेज दिया गया है शरारत किसी ने किया है गुरु के घर में इस तरह के शरारत नहीं होनी चाहिए यह सभी के लिए हैं सभी लोग आते हैं और हम अपील भी करते हैं कि और ज्यादा से ज्यादा लोग आए गुरु के दरबार में और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें वहीं पर प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया लगातार इस तरह की धमकी पूरे देश में कहीं ना कहीं दिया जाता रहा है इस बार गुरु गोविंद सिंह महाराज के पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे में धमकी दिया गया यह पूछा गया कि कहां से आया है ईमेल धमकी का हमने कह प्रशासन का काम है।
प्रशासन जांच में लगी हुई है लेकिन यह बहुत बड़ा मामला है इस तरह का हरकतें जो भी लोग कर रहे हैं वह गलत है और यह एक तरह का देश में लगातार इस तरह काअफवाह का माहौल वनाना एव फैलाना चाहते हैं लोग वैसे लोगों से सतर्क रहें होशियार रहें यही समझदारी है हम चैनल के माध्यम से हम भी यही अपील करते हैं कि तुरंत इस तरह की जो हरकत करते हैं उनकी जानकारी प्रशासन को दिया जाए। गुरुद्वारे में व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया है वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह सॉरी महासचिव इंद्रजीत सिंह गुरप्रीत सिंह एवं गुरदयाल सिंह एवं त्रिलोकी सिंह अन्य कमेटी के तमाम सदस्य एवं पदाधिकारी चारों तरफ गुरुद्वारे की व्यवस्था में लगे रहे। कुछ अवैध सामान तो नहीं रखा है सभी को सतर्क कर दिया गया है वहीं प्रशासन भी मुस्तैद है इस तरह के हरकत करने वाले को कार्रवाई करने के लिए।