BIHAR NEWS : वेतन वृद्धि को लेकर सफाई कर्मियों ने मुख्य सड़क को किया जाम

Edited By:  |
Sanitation workers blocked the main road over salary hike Sanitation workers blocked the main road over salary hike

लखीसराय:- शहर के नया बाजार स्थित आरके हाई स्कूल मैदान के सामने मुख्य मार्ग पर सफाई कर्मियों ने जाम लगा दिया। सफाई कर्मी लगातार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफ़ाई कर्मचारियों ने मुख्य सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात बाधित हुआ और शहर में गंदगी काढेर लग गया। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें समान काम के लिए समान वेतन, स्थायी नियुक्ति और अन्य लाभ दिए जाएं।


सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन कर्मी अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। बताया जा रहा है कि नगर परिषद में एनजीओ के माध्यम से करीब300महिला और पुरुष सफाई कर्मी कार्यरत हैं।

इन कर्मियों को फिलहाल341रुपये की दैनिक मजदूरी दी जा रही है। सफाई कर्मियों की मांग है कि मजदूरी बढ़ाकर450रुपये प्रतिदिन किया जाए। साथ ही ईपीएफ, ईएसआई और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं। ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर सीधे नगर परिषद से उन्हें काम दिया जाए। सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं,तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। इस बीच सड़क जाम की वजह से शहर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूली वाहन भी घंटों तक सड़क जाम टूटने का इंतजार करते नजर आए। फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह कीरिपोर्ट