आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी : तीन युवकों जख्मी, एक की इलाज के दौरान मौत


सीवान:-सीवान में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई चाकूबाजी में तीन युवकों को चाकू लगी है। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल दो युवकों सिवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। इसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाई गांव की है। मृत युवक की पहचान हथिगाई निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक उसी गांव के शंकर चौहान का पुत्र राजू चौहान और बिट्टू चौहान है।
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर दीपक और राजू चौहान के बीच बहस होने लगी। कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि खूनी संघर्ष होने लगा। इस दौरान राजू चौहान ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। तभी घायल दीपक ने राजू चौहान और उसके भाई बिट्टू चौहान को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल दीपक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल युवकों को डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।