BIHAR NEWS : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पितरों का किया पिंडदान, तेजस्वी यादव ने सरकार पर कसा तंज

Edited By:  |
Reported By:
RJD supremo Lalu Prasad Yadav performed Pind Daan for his ancestors, Tejashwi Yadav took a dig at the government RJD supremo Lalu Prasad Yadav performed Pind Daan for his ancestors, Tejashwi Yadav took a dig at the government

गया जी:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ गया जी पहुंचे।बता दे कि बिहार के गया जी में पितृपक्ष मेला चल रहा है। इसी बीचRJD सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव और बहु राजश्री विष्णुपद मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पितरों की आत्मा की मोक्ष की प्राप्ति के लिए विधिवत पिंडदान किया।


स्थानीय पंडित शंभू लाल विट्ठल के द्वारा पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजश्री यादव सहित परिवार के कई लोग मौजूद थे।

पिंडदान कर्मकांड करने के पक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के द्वारा पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया गया है। पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसके बावजूद हमलोग पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं और पिंडदान कर्मकांड किया है।


उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं की बिहार विकसित बिहार बने। हर हाथ को कम मिले। युवाओं को रोजगार मिले। बिहार भ्रष्टाचार मुक्त हो। यही वजह है कि हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं। माई-बहिन योजना का फॉर्म भरवारा जा रहा है. युवाओं को रोजगार हेतु प्रेरित किया जा रहा है। हमारे द्वारा घोषित की जाने वाली योजनाओं को देखकर अब सरकार भी10हजार की राशि महिलाओं को दे रही है। यह नकलची सरकार है, जिसे जनता समझ रही है।

वहीं उन्होंने कहा आज उपराष्ट्रपति का चुनाव है,जिसमें हमारे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं,हमलोग उन्हें ही अपना समर्थन देंगे।