रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा : एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश में होंगे आर्थिक और हर स्तर पर सुधारीकरण

Edited By:  |
raksha rajya mantri sanjay seth ne kaha raksha rajya mantri sanjay seth ne kaha

रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से देश का सर्वांगीण विकास होगा और सारे कार्य सुचारू तौर पर चलेंगे.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश में आर्थिक और हर स्तर पर सुधारीकरण होंगे जिससे देश और लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी. 2024 के चुनाव में एक लाख करोड़ रुपए खर्च हुए. साथ ही काम के घंटों का भी काफी नुकसान होता है. साथ ही देश में हर पांच साल में 1012 दिन कोड ऑफ कंडक्ट लगा रहता है जिससे काम का नुकसान होता है. यह एक गंभीर विषय है जिसमें पक्ष और विपक्ष में इस पर चर्चा होनी चाहिए जिससे सही निर्णय लिया जा सके.

संगोष्ठी की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के साथ झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास, जीतू चरण पूर्व विधायक, राजीव कमल बिट्टूजी, चार्टर्ड अकाउंटेंट भी मौजूद थे.

कुलपति ने मुख्य अतिथि संजय सेठ का पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकें भेंट की. कुलपति ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए विषय पर अपनी समझ रखी और लिंगदोह आयोग के वजह से देश में जो चुनाव में बदलाव आए उससे छात्रों को अवगत कराया.

समाजसेवी राजीव कमल बिट्टू जी ने एक राष्ट्र,एक चुनाव पर अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि भारत देश ने आजादी के बाद शुरुआती सालों में एक चुनाव करवाए थे और आज ये बहुत प्रासंगिक है कि हम इस विषय पर अपनी सोच को फिर से इस ओर लगाएं ताकि एक राष्ट्र बना सकें जिसकी अवधारणा,एकं सत् विप्र बहुधा वदंती में निहित है.

डॉ. आलोक गुप्ता,डीन,मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय ने एक राष्ट्र एक चुनाव को सराहा और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटेगा और शिक्षा क्षेत्र को भी बेहतर बना पाएंगे क्योंकि सारे चुनाव स्कूलों में होते हैं और शिक्षक अपना मूल योगदान शिक्षा में दे पाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों को लाभ मिलेगा.

डॉ. संजय अग्रवाल,सहायक प्राध्यापक,झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भी इस सार्थक प्रयास को काफी सराहा और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मुक्त देश बना पाएंगे. इस मौके पर कई विद्यार्थी और शिक्षकों ने अपनी राय रखी.

धन्यवाद ज्ञापन प्रो. के बी पंडा,नैक अध्यक्ष,झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने दिया और संचालन डॉ. प्रज्ञा शुक्ला,सहायक प्राध्यापक,झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने किया.

Vaidya Ritika Gautam की रिपोर्ट--