राजीव रंजन सिंह ने आरजेडी पर किया हमला : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुंगेर के कई गांवों का किया भ्रमण

Edited By:  |
rajiv ranjan singh rjd rajiv ranjan singh rjd

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर के तारापुर में आरजेडी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि पांच दिन पहले मुंगेर में व्यापारी के स्टाफ से 49 लाख रुपये की लूट हुई थी जिसे पुलिस ने बिना देरी किए ही मात्र 12 घंटे में ही असरगंज के चोरगांव से तीन आरोपियों सहित बरामद कर लिया है ।

ललन सिंह ने कहा की आरजेडी का शासन रहता तो पहले व्यापारी को गुंडों से समझौता करने कहते। लेकिन अब बिहार में यहां कानून का राज है सुशासन की सरकार है । सूबे के हर क्षेत्र में विकास किया गया है।

मुंगेर सांसद ने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में सबकुछ बदल गया है। 15 वर्षों तक भय और डर के बीच रह रहे लोग, अब अमन-चैन की सांस ले रहे हैं। एनडीए के शासन में अपहरण बंद हो गया, राजद के शासन में शाम के बाद घर से लोग नहीं निकलते थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संग्रामपुर और तारापुर प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण कर एनडीए उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह के पक्ष में मतदान कर मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करने की बात कही। सूबे के हर क्षेत्र में विकास हुआ है।


Copy